.

.

.

.
.

आजमगढ़: सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में मुकदमें दर्ज, नौ गिरफ्तार


पल्हनी मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान हुआ था संघर्ष व पथराव

एक मुकदमा पुलिस ने व एक-एक मुकदमा सपा व भाजपा प्रत्याशी दर्ज कराया

आजमगढ़: शहर के पल्हनी प्राथमिक मतदान केंद्र पर सोमवार की शाम को अंतिम समय की वोटिंग के दौरान सपा व भाजपा प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच हुए संघर्ष व पथराव की घटना में आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामलेे में कुल तीन मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। जिनमें एक मुकदमा पुलिस की ओर से व एक-एक मुकदमा सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव व भाजपा प्रत्याशी अखिलेश यादव की ओर से दर्ज किया गया है। बता दें कि जिले में सात मार्च को संपन्न हुए विधान सभा चुनाव के दौरान अंतिम समय में सोमवार की शाम को पल्हनी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग की बात को लेकर सपा व भाजपा समर्थकों के बीच पहले झड़प हुई। झड़प की खबर पाकर दोनों दलों के प्रत्याशी भी मौके पर पहुंच गए थे। प्रत्याशियों के पहुंचने के बाद उनमें आपस में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट व पथराव भी होने लगे। पथराव के दौरान कई वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। खबर पाकर काफी संख्या में पुलिस फोर्स ने पहुंच कर उपद्रवियों को लाठी भांजकर खदेड़ दिया। डीएम और एसपी भी मौके पर पंहुचे थे। इस मामले में दूसरे दिन सिधारी थाना में तीन मुकदमा दर्ज कराए गए। पहले मुकदमे में सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर, दूसरे मुकदमे में सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव व तीसरा मुकदमा भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्र की तरफ से दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चुनाव के दिन शाम को हुई घटना से जिले का माहौल गर्म हो गया था। डीएम व एसपी के सख्त तेवर देख पुलिस की तरफ से सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक सिधारी जितेन्द्र कुमार सिंह की तहरीर पर 9 नामजद व 70- 80 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 147/148/504/ 332/353/308/427/160 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।  मामले में नौ आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा दोनों राजनैतिक दलों के मध्य हुए विवाद के संबंध में भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू की तहरीर पर थाना सिधारी में धारा 147/148/352/323/504/506/427/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट विरूद्ध 12 नामजद व 150-200 अज्ञात पंजीकृत हुआ। वहीं सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव की तहरीर पर धारा 147/148/323/504/352/506/427/436 भादवि व 7 सीएलए एक्ट विरूद्ध 08 नामजद व 08-10 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त वीडियों के आधार पर सलिप्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण व गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। वोटिंग के दौरान पल्हनी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर हुई झड़प व पथराव की घटना में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोग निम्न हैं......
1- कमलेश प्रधान पुत्र रामशकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी
2- कैलाश पुत्र रामशकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद
3- हरिराम पुत्र फेदु निवासी बेलइसा थाना सिधारी आजमगढ,
4- श्रवण उर्फ उपेन्द्र पुत्र दिलराम निवासी संजरपुर थाना सरायमीर
5- प्रेमचन्द्र पुत्र हरिनाथ निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी
6- विरेन्द्र यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी सर्फुद्दीनपुर थाना सिधारी
7- राजेश पुत्र राजेन्द्र निवासी सर्फुद्दानपुर थाना सिधारी आजमगढ,
8- विक्रेश उर्फ लहरी पुत्र लालचन्द्र निवासी बघावर थाना रौनापार
9- जितेन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी सिधारी थाना सिधारी

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment