.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मांगे नहीं मानी जाने पर विद्युतकर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी



इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में दूसरे दिन भी विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन जारी रहा


आजमगढ़: इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल-2021 के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। विद्युत संघर्ष समिति के आह्वान पर मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना दिया और कार्य बहिष्कार पर रहे। कहाकि यदि उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार और प्रबंधन मांगों को नहीं मानता है तो ध्यानाकर्षण आंदोलन के बाद हड़ताल की जाएगी। जनता की सुविधाओं को देखते हुए दो दिवसीय आंदोलन से विद्युत उत्पादन, पारेषण सिस्टम आपरेशन वितरण में पाली के कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार से अलग रखा गया है। इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल-2021 वापस लेने, निजीकरण के लिए जारी किए गए स्टैंडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट वापस लेने, ग्रेटर नोएडा विद्युत वितरण का निजीकरण एवं आगरा शहर का फ्रेंचाइजीकरण तुरंत निरस्त किए जाने, विद्युत कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, नियमित पदों पर नियमित भर्ती करने, सभी संवर्गों के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने सहित सात सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। संयुक्त संघर्ष समिति के नेता राजनारायण सिंह ने कहा कि यदि सरकार व प्रबंधन मांगों को नहीं मानता है तो ध्यानाकर्षण आंदोलन के बाद हड़ताल किया जाएगा। अध्यक्षता मुनौव्वल अली व संचालन प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने किया। धर्मू प्रसाद यादव, संदीप प्रजापति, बीरेंद्र सिंह, आशुतोष यादव, निखिल शेखर सिंह, जयप्रकाश, काशीनाथ गुप्ता, अखिलेश पांडेय, अशेष, रामनरेश, नितीश, सूर्य प्रकाश सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment