.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लोकतंत्र,संविधान बचाने को न्यायपूर्ण मतगणना हो- मिठाई लाल भारती


हर विधानसभा से 10-10 हजार कार्यकर्ता मतगणना स्थल पहुँच निगरानी करेंगे-मतगणना प्रभारी, सपा

आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सशंकित है। निर्वाचन आयोग व पुलिस-प्रशासन पर अविश्वास जताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। सैकड़ों कार्यकर्ता रात-दिन मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं। वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दस मार्च को मतगणना के लिए सूबे में 81 प्रभारी नामित किए हैं। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती को आजमगढ़ का मतगणना प्रभारी नामित किया गया है। उनके आने के बाद निष्पक्ष मतगणना के सन्दर्भ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं समस्त प्रत्याशी द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन सौपा गया। जिसके माध्यम से कहा गया कि जनपद आजमगढ़ की दसों विधानसभा की मतगणना निष्पक्ष व न्यायपूर्ण करायी जाय, जिसमें किसी भी प्रकार की धांधली न हो, जिससे लोकतंत्र व संविधान की रक्षा हो सके, जिससे दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व अन्य कमजोर वर्ग के लोगो को न्याय मिल सके, जिससे समता व न्याय व्यवस्था कायम रहे। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि न्यायपूर्ण मतगणना कराया जाना अति आवश्यक है जिससे लोकतंत्र व संविधान को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी के हक और अधिकार के लिये हमेशा लड़ती है। एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि हम लोग एग्जिट पोल पर सहमत नहीं हैं। पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एग्जिट पोल गलत साबित हुआ था। यह प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की साज़िश बताया। उन्होंने कहा कि सपा मतगणना को गम्भीरता से ले रही है। हर विधानसभा से लामबंद होकर दस-दस हज़ार कार्यकर्ता मतगणना स्थल पहुँच निगरानी करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment