.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरकार बनने को लेकर लगी थी 50 हजार की शर्त...


शर्त हारे सपा समर्थक ने भाजपा समर्थक को अदा किए 50 हजार रुपए,बंटी मिठाई

आजमगढ़: विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा के समर्थक आपस मे जीत व हार की बाजी लगाते रहे। 10 मार्च को आए चुनाव परिणाम से कोई खुश हुआ तो कोई दुखी हुआ। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नरहन खास गांव निवासी अतुल सिंह बीजेपी के समर्थक हैं। उन्होंने दाउदपुर गांव निवासी एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश के समर्थक सोमेश यादव से 50 हजार की शर्त लगाई कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे। परिणाम आने के बाद वह शर्त जीत गए। उन्होंने शर्त में जीती धनराशि से पूरे गांव में मिठाई बंटवाई। वहीं गोरखनाथ मंदिर में दान करने की बात कही। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नरहन खास गांव निवासी अतुल सिंह ने दाऊदपुर गांव के ग्राम प्रधान राधादेवी के प्रतिनिधि सोमेश यादव से शर्त लगाई थी। उनका शर्त था कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे तो आप हमे 50 हजार रुपये देंगे। यदि हम हारे तो आपको हम 50 हजार रुपये देंगे। परिणाम आने के बाद अतुल सिंह शर्त जीत गए। योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने। सोमेश ने अतुल को शर्त के मुताबिक 50 हजार रुपये दे दिए। अतुल ने मिठाई बनवाकर पूरे गांव में मिठाई बांटी। अतुल ने बताया कि वह कुछ पैसों को जरूरतमंद गरीबों में बांट देंगे। वहीं गोरखनाथ मंदिर की दानपेटिका में भी शर्त के पैसे दान करेंगे। शर्त लगाने के दौरान श्रवण सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, विजय चौहान, राजेंद्र सिंह व अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे। जिनकी उपस्थिति में दाउदपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोमेश यादव से शर्त लगाई गई थी। वहीं उन्होंने सबके सामने शर्त के पैसे अतुल सिंह को दिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment