.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 50 पार के अक्षम आरक्षियों की छंटनी, दो को अनिवार्य सेवानिवृत्ति


पिछले साल ही मांगी गई थी सूची, जिले में 72 दायरे में थे,अब फिर होगी स्क्रीनिंग

पहले ही दो आरक्षियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है- अनुराग आर्य,एसपी

आजमगढ़: पुलिस विभाग में 50 साल पार अक्षम आरक्षियों की छंटनी शासन की तरफ से की जा रही है। इसके लिए डीजीपी ने पिछले साल ही सूची मांगी थी। पिछले साल नवंबर में जिले से 50 साल के ऊपर के आरक्षी व मुख्य आरक्षियों की सूची शासन को भेजी गई थी। इसमें 72 आरक्षी व मुख्य आरक्षी शामिल थे। शासन ने इस सूची में अक्षम पाए गए आरक्षी शहजादे अहमद व परमात्मा प्रसाद को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। चुनाव के कारण इस कार्रवाई पर विराम लगा हुआ था। इस सूची में बचे अन्य आरक्षियों की कार्यशौली की समीक्षा फिर शुरू हो गई है। इससे महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि नवंबर में ही सूची भेज दी गई थी। इसमें दो आरक्षियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति शासन की तरफ से दी गई है। इस पर एसपी अनुराग आर्य ने बताया की काम के प्रति दक्षता बढ़ाने के प्रति गंभीर शासन ने अक्षम कर्मचारियों की 20 मार्च तक सूची मांगी है। फिर से आदेश भी मिला है, लेकिन मेरे यहां बीते नवंबर माह में ही दो आरक्षियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment