.

.

.

.
.

आज़मगढ़- राष्ट्रीय सेवा योजना का 07 दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न



सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खान-पान की व्यवस्था भी स्वयं सेविकाओं ने किया

आज़मगढ़: राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सर्वोदय महिला डिग्री कालेज आजमगढ के तत्वाधान में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मुण्डा, पल्हनी, आजमगढ़ पर सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर श्रीमती कंचन यादव सर्वोदय ग्रुप ऑफ ऐजुकेशन, आजमगढ़ के आगमन पर हुआ। इनका स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पद्मावती सिंह द्वारा क्रमशः पुष्पगुच्छ तथा मायापण कर एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप प्र०वि० मुण्डा प्रधानाध्यापिका श्रीमती विनीता सिंह, ग्राम प्रधान-मुण्डा, श्रीमती ऊषा देवी और कार्यक्रम संचालन कर रही डॉ० पदमावती सिंह, महावि० के प्राचार्य डॉ० एस० जाँ के साथ डॉ० नन्दिनी शुक्ला, डॉ0 दुर्गा प्रसाद शर्मा. श्री संतोष कन्नौजिया, श्री विजय कुमार यादव, एवं श्री अमरजीत तिवारी आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं लक्ष्यगीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं द्वारा गीत, नाटक, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खान-पान की व्यवस्था स्वयं सेविकाओं द्वारा की गयी। डायरेक्टर द्वारा समाज में महिलाओं की स्थिति एवं उनके सशक्तिकरण तथा महावि० के प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर विशिष जानकारी दी गयी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment