.

.

.

.
.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव टाले गए,ये है नया चुनाव कार्यक्रम...


विधानसभा चुनावों के चलते राजनीतिक दलों ने किया था अनुरोध

लखनऊ: केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 35 एमएलसी सीटों पर पहले घोषित चुनाव कार्यक्रम को बदल दिया है। इसी के साथ आयोग ने इन 35 सीटों में से पहले चरण के चुनाव के लिए 29 सीटों के चुनाव के लिए बीती 4 फरवरी को जारी अधिसूचना को भी निरस्त कर दिया है। अब इन चुनावों की पूरी प्रक्रिया विधानसभा चुनाव होने के बाद 15 मार्च से शुरू होगी। बताते चलें कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम में पहले चरण की 29 सीटों के लिए 3 मार्च और दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए 7 मार्च को मतदान होना तय हुआ था। मगर इन दोनों तारीखों में प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे व सातवें चरण का भी मतदान होना है। इसीलिए आयोग ने एमएलसी सीटों के चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है। इस बारे में राजनीतिक दलों की ओर से केन्द्रीय चुनाव आयोग को कई पत्र भेजे थे और विधानसभा तथा विधान परिषद चुनाव के मतदान की तारीख में टकराव का हवाला देते हुए विधान परिषद की सीटों के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किये जाने का अनुरोध किया। विधान परिषद के इन सदस्यों का कार्यकाल आगामी सात मार्च को पूरा हो रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment