.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा के संकल्प पत्र में जिले में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने की घोषणा


आतंकवादी घटनाओं को लेकर यह जिला आए दिन सुर्खियों में आता रहा है

आजमगढ़: भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश के विकास के लिए जारी अपने संकल्प पत्र में आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर की सौगात देने की बात कही है। भाजपा सरकार आने पर प्रमुखता से इस परियोजना को पूरा करने की बात कही गई है। आतंकवाद को लेकर संवेदनशील आजमगढ़ हमेशा चर्चाओं में रहा है। दिल्ली के बाटला कांड में सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर के लोगों का सामने आया था। बाद में शहर कोतवली , बिलरियागंज आदि के लोगों के भी नाम विभिन्न शहरों में हुए ब्लास्ट में सामने आने लगे। जिले के दर्जन भर से ज्यादा लोग एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में हैं। आधा दर्जन लोगों की तो हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। इस कारण जिले में भी आतंकवाद निरोधी दस्ते के यूनिट की जरूरत महसूस की जा रही है। आजमगढ़ में एटीएस कमांडो सेंटर स्थापित करने की भी बात कहकर आतंकवाद से सुरक्षा को लेकर पूर्वांचल में बड़ा केंद्र खोलने की संभावनाओं को बल दिया है। सरकार बनने के बाद प्रमुखता से इस परियोजना को पूरा करने की बात भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने की है। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment