वीडियो: देखिए क्या बोले भाजपा -निषाद पार्टी गठबन्धन के उम्मीदवार...
आजमगढ़: जिले में सातवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर 10 फरवरी से नामांकन शुरू हो गया। नामांकन के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निषाद पार्टी के अतरौलिया विधानसभा से प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद, लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय वह पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह की मौजूदगी में नामांकन किया। इस दौरान निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने कहा कि अतरौलिया की जनता बदलाव चाहती है और इस बार निश्चित रूप से बदलाव होगा, क्योंकि अतरौलिया में विकास के काम नहीं हुए हैं सिर्फ एक परिवार का विकास हुआ है। कहा की पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के मार्गदर्शन में अतरौलिया में जीत दर्ज करेंगे। निषाद पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि मेरा विरोध सिर्फ विरोधी दल कर रहे हैं मेरी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का मुझे पूरा सहयोग मिल रहा है । भाजपा हमारे लिए बड़े भाई की भूमिका में है और भगवान राम की नाव पर कराने वाले निषाद जी थे अब निषाद बंधु हमारी भी नाव पार लगाएंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment