.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले भर में उत्साहपूर्वक मनाई गई सन्त रविदास की जयंती



संत रविदास ने दी भक्ति के मार्ग पर चलने की सीख

आजमगढ़: संत रविदास जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संत ने भेदभाव से दूर रहकर लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। निजामाबाद , तहबरपुर और सोफीपुर में आम लोगों ने भव्य रूप से सन्त रविदास जयंती मनाई। इस अवसर पर डा० अम्बेडकर को भी नमन किया गया। सरायमीर में संत रविदास जयंती समिति के तत्वावधान में हाजीपुर गांव स्थित संत रविदास मंदिर में जयंती मनाई गई। समिति के मंत्री विनोद कुमार ने बताया संत रविदास दास जी के जीवन पर जाति का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किया। वह एक दार्शनिक भी थे। उन्होंने भक्ति के मार्ग पर चलकर लोगों को ईश्वर को प्राप्त करने की सीख दी। उनकी रचना में प्रभु के प्रति प्यार दिखता है। उपस्थित लोगों ने संत की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। डा. कामता प्रसाद, मास्टर त्रिभुवन, उदय राज, विश्राम, शिव पूजन, सदनलाल, श्रीराम, मधुबन आदि मौजूद रहे। 

लालगंज तहसील के संघ भवन में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेश पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने संत रविदास के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने कहा कि संत रविदास जी कहते थे कि मन है चंगा तो कठौती में गंगा।यानी मन को ठीक रखना चाहिए।इस अवसर पर विजय प्रकाश पांडेय, विनय शंकर राय, अशोक कुमार अस्थाना, संतोष कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, रामस्वारथ, आर्य रविद्र, प्रियंका राव, नित्यानन्द सिंह, अनिरुद्ध मिश्रा, कैलाश सिंह, हरी यादव, नगीना, रवींद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। मेंहनगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संघ भवन में संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई।अनिल वर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में संत रविदास जी के विचार समतामूलक समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके विचारों में केवल मानववाद ही सर्वोच्च है। सभी ने संत के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। संचालन संघ के मंत्री अशोक यादव ने किया। बंशराज राम, शोभनाथ यादव, रामजन्म सिंह, राजेश जोशी, महेंद्र केशरवानी, राजेश त्रिपाठी, दूधनाथ चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment