.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नामांकन के चौथे दिन 57 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा


मुबारकपुर सीट से एआइएमआइएम से विधायक गुड्डू जमाली ने किया नामांकन

आजमगढ़: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नामांकन के चौथे दिन बुधवार का मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआइएम से विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली सहित कुल 57 उम्मीदवारों नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अब जब नामांकन में एक दिन शेष रह गया तो जिले का सियासी पारा चढ़ गया है।
-------
343-विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया:::
-बसपा से सरोज कुमार पांडेय, सपा से डा. संग्राम यादव, अलहिद पार्टी से अमरावती, असंख्य समाज पार्टी से पंकज कुमार यादव, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से रामधारी, डा. सीमा पांडेय निर्दलीय, रामा देवी निर्दलीय, विकासशील इंसान पार्टी से सौरभ निषाद।
------
344-विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर:::
-बसपा से रमेश चंद यादव, मित्रसेन यादव निर्दलीय, सपा से नफीस अहमद, आम आदमी पार्टी से सुनील कुमार यादव।
-----
345-विधानसभा क्षेत्र सगड़ी:::
-कांग्रेस से राना खातून, बसपा से शंकर, सपा से हृदय नारायण सिंह पटेल, बाबूलाल भारती निर्दलीय, चंद्रिका निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से पंकज।
------
346-विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर:::
-भाजपा से अरविद कुमार जायसवाल, जनराज्य पार्टी से रविशंकर सिंह यादव,सपा से अखिलेश, एआइएमआइएम से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, पीस पार्टी से रमेश, कांग्रेस से परवीन बानो, लालबिहारी 'मृतक' निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से रामदुलारे राजभर।
--------
247-विधानसभा क्षेत्र आजमगढ़:::
-बसपा से सुशील कुमार सिंह, सपा से दुर्गा प्रसाद यादव, एआइएमआइएम से कमर कमाल, कांग्रेस से पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, आदमी पार्टी से कृपाशंकर पाठक, धीरज निर्दलीय।
--------
347-विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद:::
-कांग्रेस से अनिल कुमार यादव, सीपीआइ से जितेंद्र हरि पांडेय, राजीव कुमार निर्दलीय।
---------
349-विधानसभा क्षेत्र फूलपुर-पवई:::
-रामअवतार निर्दलीय, कांग्रेस से मो. शाहिद, भाजपा से रामसूरत, योगेंद्र निर्दलीय।
----------
350-विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज:::
-संध्या सिंह निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से रश्मि विश्वकर्मा, सनातन संस्कृति रक्षा दल से लालमन यादव, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल से हुजैफा आमिर, मो. नदीम खान, कांग्रेस से अवधेश कुमार सिंह, जलालुद्दीन निर्दलीय, एआइएमआइएम से जावेद।
------------
351-विधानसभा क्षेत्र लालगंज:::
-सपा से बेचई, कांग्रेस से पुष्पा भारती, बहुजन आवाम पार्टी से अरविद, आम आदमी पार्टी से हरिराम, लोक जन शक्ति पार्टी से कर्मराज, जन अधिकार पार्टी से रिपुसूदन।
---------
352-विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर:::
-सपासे दीपचंद, बसपा से पंकज, कांग्रेस से निर्मला भारती, एआइएमआइएम से कर्मवीर आजाद।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment