पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल बाजार के पास मिला शव,सुसाइड नोट भी मिला
आजमगढ़: बीमारी से तंग युवक ने पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल बाजार के पास स्थित एक चाय की दुकान पास खुदकुशी कर ली। सुबह दुकानदार पहुंचा तो देखा वह बेहोशी की हाल में पड़ा था। उसकी जेब में मिली मोबाइल से दुकानदार ने घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे पास के अस्पातल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसपर उसने बीमारी से तंग होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पवई थाना क्षेत्र के सुमहाडीह गांव निवासी 30 वर्षीय रमेश कुमार शर्मा पुत्र राम मिलन शर्मा बुधवार की सुबह ही से घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने खोजबीन की लेकिन कुछ कोई पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे घर से लगभग दस किलोमीटर दूर सरायपुल बाजार में पारस यादव की चाय की दुकान के पास पड़ा मिला। दुकानदार दुकान खोलने आया तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में पड़ा है। पॉकेट मे उसका मोबाइल भी था। दुकानदार ने रमेश के मोबाइल से घर सूचना दी। परिवार के लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को एक चार साल का लड़का अंशुमान है। घटना के बाद से पत्नी रानी का रो रो कर बेहाल है। मृतक के पास एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें बीमारी से तंग होने पर खुदकुशी की बात लिखी है। मेरी आत्महत्या के पीछे किसी का कोई हाथ नहीं है। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रानी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के एक पुत्र है। वह कोचिंग पढ़ाकर परिवार की जीविका चलाते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment