बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में रविवार को एक मकान में हुआ हादसा
आज़मगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में रविवार को एक मकान के मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे में दब गए। तेज आवाज के साथ हादसा हुआ तो लोग घबरा उठे। पास-पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो नजारा देख परेशान हो उठे। चारों मजदूरों को निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत बिगड़ने पर पुलिस जौनपुर लेकर भागी लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में देर तक अफरातफरी का आलम बना रहा। रामलखन यादव का नरवे गांव में मिट्टी का कच्चा मकान है। उन्होंने अपने गांव नरवे के ही चार मजदूरों को मकान गिराने का ठेका दिया था। शाम में करीब चार बजे मकान को गिराते समय एक ओर की मिट्टी की दीवार भरभराकर गिरी तो चार मजदूर उसकी जद में आ गए। पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो मजदूर ढूंढ़े नहीं मिले, जिससे उनके मिट्टी के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जाने गई। परेशान गांव वाले जेसीबी बुलाए तो मलबे में दबे सुरेश (45) पुत्र श्रीराम, कर्मदेव (30) पुत्र रामसमुझ, सरोज (35) पुत्र लालचंद, रमेश (32) निवासी नरवे को मलबे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज पहुंचाया गया, जहां कर्मदेव की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे रेफर किया तो पुलिस उसे जौनपुर ले जा रही थी कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment