.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क हादसों में राजगीर व किसान की मौत


तरवां क्षेत्र के चौकी गंजोर व गंभीरपुर के रानीपुर रजमो में हुआ हादसा

आजमगढ़ : तरवां और गंभीरपुर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में किसान और राजगीर की मौत हो गई। मौत की खबर के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो बाजार में शनिवार की रात रानीपुर राजमो गांव निवासी मुरारी (60) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह खेती-बाड़ी करके परिवार चला थे। स्वजन ने बताया कि रात में भोजन के बाद सभी लोग सो गए तो उसी दौरान 11 बजे घर से न जाने क्यों वह पैदल निकल गए थे। इधर हम लोग रात भर खोजते रहे। सुबह थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मर्चरी हाउस पहुंचे स्वजन ने उनकी शिनाख्त की।
वहीं तरवां थाना क्षेत्र के चौकी गंजोर गांव के समीप रविवार सुबह आठ बजे राजगीर का काम करने जा रहे व्यक्ति की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी रमाकांत बेनवंशी (57) रविवार की सुबह साइकिल से राजगीर का काम करने के लिए तरवां थाना क्षेत्र के कबूतरा स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। परमानपुर बाजार से कुछ ही दूर आगे चौकी गंजोर गांव के समीप पहुंचे कि पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल तरवां स्थित सौ बेड हास्पिटल पहुंचाया, जहां से डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुत्र अमित ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment