निजामाबाद से प्रत्याशी मनोज कुमार यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के निवासी हैं
आज़मगढ़: भाजपा से निजामाबाद के प्रत्याशी मनोज कुमार यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर गांव के निवासी हैं। मनोज यादव ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके पास कुल 43 लाख रुपये की चल संपत्ति हैं और 80 लाख रुपये की स्वार्जित आस्तियां भी है। इनके पास साढ़े आठ लाख रुपये की एक कार और 14 लाख 50000 रुपये की एक फार्च्यूनर गाड़ी भी मौजूद है। मनोज के पास जहां 100 ग्राम सोना है वहीं पत्नी के पास 20 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है। मनोज के पास कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं है। विभिन्न बैंकों में मनोज के खाते में पांच लाख 43 हजार 24 रुपये हैं। वहीं पत्नी के विभिन्न बैंक खातों में कुल 80 हजार 800 रुपये मौजूद हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment