निजामाबाद से डॉ पीयूष कुमार सिंह यादव, दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह मुन्ना बसपा प्रत्याशी घोषित हुए
आज़मगढ़: बसपा की ओर से सातवें चरण के मतदान के लिए वाराणसी, सहित आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मीरजापुर, भदोही और चंदौली के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। नौ प्रमुख जिलों के कुल 47 सीटों पर बसपा की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद पूर्वांचल में कई सीटों पर प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। इस प्रकार अब पूर्वांचल के साथ साथ आज़मगढ़ जिले में भी सियासी संग्राम की तस्वीर भी काफी हद तक स्पष्ट हो गई है। आज़मगढ़ की अतरौलिया सीट से डॉ सरोज पांडेय, गोपालपुर से रमेश चन्द्र यादव, सगड़ी से शंकर यादव, मुबारकपुर से अब्दुस्सलाम, आज़मगढ़ सदर से सुशील कुमार सिंह, निजामाबाद से पीयूष कुमार सिंह यादव, फूलपुर पवई से शकील अहमद, दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ठेकमा, लालगंज (सु.) से आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू, मेहनगर (सु.) से पंकज कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment