.

.

.

.
.

आज़मगढ़: फर्नीचर दुकान में चोरी करने वाले 03 लोग गिरफ्तार


जीयनपुर के सुखपुर मसोना में दो दिन पूर्व फर्नीचर की दुकान हुई थी चोरी

असलहों संग चोरी हुआ माल बरामद, चोरों में एक पर विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज है

आजमगढ़ : जीयनपुर क्षेत्र के सुखपुर मसोना बाजार में गुरुवार की रात फर्नीचर की दुकान के शटर का ताला तोड़कर हुई चोरी का रविवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों के साथ ही चोरी गए माल को भी बरामद कर लिया। पकड़े गए चोरों में राकेश पर विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज हैं। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि राकेश की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जीयनपुर कस्बे से सटे सुखपुर मसोना बाजार में फर्नीचर की बड़ी फर्म है। फर्म मालिक सलीम अहमद गुरुवार रात आठ बजे दुकान बंद कर फर्म से सटे अपने मकान में चले गए। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा था। कैश काउंटर से 5.51 लाख के अलावा सिलाई मशीन, एलईडी टीवी, कूलर, पंखा सहित लगभग 10 लाख का सामान गायब था। पुलिस ने सीसी टीवी का सहारा लिया तो चोरों को चिह्नित करने में मदद मिल गई। रविवार दोपहर डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि रजादेपुर बाजार के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध खड़े हैं। पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले राकेश मल्लाह निवासी राहुल नगर मड़या, रवि निषाद निवासी राहुल नगर मड़या और आयुष कनौजिया निवासी गौरीशंकर नगर , अजमतगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचा, जिदा कारतूस, बाइक, चोरी का सामान बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि राहुल मल्लाह अंतरजनपदीय चोर है। जिसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment