.

आज़मगढ़: कुछ थमी रफ्तार, जिले में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले


गाइड लाइन की अनदेखी जारी है,अब 595 एक्टिव केस

आज़मगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण पर अभी पूरी तरह से लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को कोरोना की रफ्तार जिले में कुछ धीमी होती नजर आयी है। मंगलवार को मात्र 40 नए संक्रमित मिले है। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 595 हो गई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय ने बताया कि मंगलवार को कुल 4210 लोगों की जांच की गई। जिसमें 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 19305 हो गई है। जिसमें 18479 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल एक्टिव केस 595 है। संक्रमण पर लगाम न लगने के पीछे निश्चित तौर पर मुख्य कारण गाइड लाइन की अनदेखी है। कोरोना की तीसरी लहर में मरने वालों की बात की जाए तो अब तक छह ने दम तोड़ा है। कुल आकड़ा 234 पर पहुंच चुका है लेकिन सीएमओ कार्यालय के रिपोर्ट में अभी मरने वालों की संख्या मात्र 231 ही बताया जा रहा है। जबकि मेडिकल कालेज प्रशासन ही पांच के मौत की पुष्टि कर चुका है और एक की मौत जहानागंज में होम आइसोलेशन में हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment