एक और संक्रमित महिला की हुई मौत, जिले 12वीं और मेडिकल कालेज में 11 वीं मौत
आज़मगढ़ : कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी तो हो रही लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में बुधवार की रात एक और मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फ़ैसिलिटी अस्पताल में भर्ती हुए एक वृद्ध पुरुष ने बुधवा की रात 12.10 बजे दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए शव को बैग में पैक कर परिजनों को सौंप दिया। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में आजमगढ़ में छह, मऊ में चार व गाजीपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं गुरुवार को 14 नए संक्रमित पाए गए । कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 188 हो गई है। मेडिकल कॉलेज के कोरोना नोडल डॉ. नियाज हसन ने बताया कि मऊ जनपद के रहने वाले 75 वर्षीय वृद्घ को दो फरवरी को गंभीर अवस्था में होल्डिंग एरिया (अधिग्रहित क्षेत्र ) में भर्ती किया गया था। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उन्हें उसी दिन आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार की रात 12.10 बजे मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप कराने को लेकर बैग में शव पैंक कर परिजनों को सौंप दिया गया। तीसरी लहर के तहत जिले में यह 12 तो राजकीय मेडिकल कॉलेज में 11वीं मौत है। डा. नियाज हसन ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना से अब तक 11 मौतें हो चुकी है। जिसमें सात महिलाएं व चार पुरुष शामिल है। इसके अलावा एक मौत जहानागंज कस्बा में होम आइसोलेशन में हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment