.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीजे पर डांस के दौरान बरातियों पर हमला, 05 घायल


सिधारी थाना क्षेत्र के आरटीओ आफिस के समीप की घटना

पुरानी रंजिश को लेकर शादी में खलल डालने का आरोप

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के आरटीओ आफिस के समीप रविवार की रात द्वारपूजा के समय डीजे पर डांस के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बरातियों पर हमला कर दिया गया। इसमें पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस को देखते ही हमलावर फरार हो गए।बिलरियांगज थाना क्षेत्र के कंधारपुर गांव निवासी जयबहादुर ने अपने पुत्र राजन की शादी सिधारी थाना क्षेत्र के आरटीओ आफिस के समीप के रहने वाले राजेश राम की बहन से तय की। लड़के वाले शाम को बरात लेकर लड़की के दरवाजे पहुंचे, जहां खूब खातिरदारी की गई। द्वारपूजा का कार्यक्रम लगा तो बगल में डीजे पर बराती और घराती डांस कर रहे थे। उसी समय कन्या पक्ष के विरोधियों ने लाठी-डंडा व लोहे की राड से हमला बोल दिया। विपक्षियों ने बरातियों को दौडा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और राड से मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बराती पक्ष की एक कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लड़की के भाई राजेश ने बताया कि विपक्षी से पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके कारण खुशियों में खलल डालने के लिए हमला किया गया। पहले तो लोगों ने बीचबचाव करते हुए मामले को शांत कराया, लेकिन उसके बाद कुछ ही देर बाद विपक्षी अपने साथियों के साथ डीजे पर नांच रहे बरातियों को पीटना शुरू कर दिया। घायलों में जखनिया, गाजीपुर के अनुपम (20) पुत्र जगदीश, शहर कोतवाली के अराजीबाग निवासी संदीप (23) पुत्र सूर्यभान और सुनील (24), फूलपुर के टेंगरा गांव निवासी इंद्रेश कुमार (27) पुत्र बनारसी, बिलरियागंज के कंधारपुर गांव निवासी राजीव कुमार (21) पुत्र जयबहारदुर शामिल हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. सतीश कनौजिया ने इंद्रेश और जयबहादुर की हालत गंभीर बताई। सिधारी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि रात में बराती और घराती में मारपीट की सूचना पर जांच करने गया था, लेकिन किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment