.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टीईटी परीक्षा कांड में सभी आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर


एसपी के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई


आजमगढ़: टीईटी में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरफ्तार 22 आरोपी और फरार चल रहे आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस जहां फरार आठ आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही। वहीं गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज की जाने वाली रिपोर्ट की तैयारी में जुट गई है। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर रानी की सराय थाने की पुलिस इस कवायद में जुट गई है। पुलिस द्वारा जिन लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। उसमें हरिशचन्द्र इण्टर कालेज आजमपुर के प्रबंधक सूर्यप्रकाश यादव, शिक्षक धर्मेन्द्र यादव , लिपिक हरेन्द्र यादव, मार्डन इण्टर कालेज भदुली के प्रबंधक वेदप्रकाश यादव, क्रास वैली इण्टर कालेज, सठियावं के प्रबंधक सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय, नारायण पब्लिक स्कूल लक्षिरामपुर के प्रबंधक देवेन्द्र यादव, महात्मा इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय के प्रबंधक हरेन्द्र यादव, लिपिक अरविंद कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय, जीयनपुर स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार, आजाद इण्टर कालेज आहोपट्टी कोतवाली के प्रबंधक इन्द्रेश यादव सहित कुल 30 लोगों का नाम शामिल है। इनमें से 22 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढकेल दिया। जबकि आठ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा। पुलिस के मुताबिक अब तक हुई जांच में जानकारी मिली है कि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा जिले में आयोजित किसी भी तरह की परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास कराने का जिम्मा लेते थे। बदले में परीक्षार्थियों से अच्छी खासी रकम लेते थे। परीक्षा के दौरान डीआईओएस कार्यालय में सेटिंग करके अपने स्कूल को परीक्षा केंद्र बनवाते थे और जिन परीक्षार्थियों से पैसा लेते थे। उन्हें परीक्षा के दौरान नकल का भरपूर सामग्री उपलब्ध कराते थे। परीक्षा में नकल कराकर परीक्षार्थियों को पास कराकर प्रबंधक समेत अन्य लोग जहां अपनी तिजोरी भर रहे थे। वहीं अयोग्य छात्रों को नकल के भरोसा अच्छा अंक दिलवाकर परीक्षा में पास कराकर व्यवस्था को चौपट कर रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment