.

.

.

.
.

आज़मगढ़: यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हंगामा


साधन सहकारी समिति माहुल पर पुलिस ने समझाकर शुरू कराया वितरण

स्वैप मशीन से हो रहा वितरण, रोज एक घंटे चलने के बाद सर्वर डाउन की समस्या

आजमगढ: नगर पंचायत माहुल स्थित साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को सचिव ने यूरिया का वितरण रोक दिया, जिससे आक्रोशित किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पंहुची माहुल चौकी की पुलिस ने किसानों को शांत कराते हुए युरिया का वितरण शुरू कराया। किसान गेहूं की फसल में यूरिया के छिड़काव के लिए एक सप्ताह से लगातार ठंड के मौसम में सुबह छह बजे से समिति पर लाइन में लग जाते है। नौ बजे सचिव मिथिलेश विश्वकर्मा जब पहुंचे और स्वैप मशीन के माध्यम से वितरण शुरू कराया। रोज ही की तरह एक घंटे चलने के बाद सर्वर डाउन हो गया और स्वैप मशीन ने काम करना बंद दिया। 10 किसानों का अंगूठा लगने के बाद दिन में करीब 11 बजे स्वैप मशीन ने काम करना बंद कर दिया और सचिव ने वितरण रोक दिया । एक सप्ताह से रोज लाइन लगाने के बाद भी यूरिया उर्वरक न मिलने से किसानों के सब्र का बांध टूट गया और गोदाम के बाहर हंगामा शुरू कर दिए। माहुल चौकी की पुलिस पहुंची और आक्रोशित किसानों को शांत कराते हुए यूरिया का वितरण कराया। कहा कि जिन किसानों को स्वैप मशीन न चलने के कारण आज यूरिया नहीं मिली है, उन्हें बुधवार को सबसे पहले दिलाई जाएगी। इस मौके पर विष्णुकांत पांडेय, जयप्रकाश यादव, त्रिभुवन, श्रीराम यादव, विनय कुमार पांडेय आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment