.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को एसपी ने थानावार डिमांड पर बढ़ाई फोर्स 


बहुत जरूरी हो तभी रात 10 बजे के बाद घर से निकलें, होगी पूछताछ : एसपी

आजमगढ़ : रात में बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। पुलिस दस बजे के बाद सड़क पर मिलने वालों से पूछताछ करेगी। पर्याप्त वजह न होने पर विधिक कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। सड़कों पर सुरक्षा चक्रव्यूह और मजबूत हो, इसके लिए विभिन्न थानों में 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को बातचीत के दौरान मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहाकि कोविड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। इसके लिए जनता को सतर्कता बरतनी होगी। पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट किया गया है। रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लोगों के घरों से निकलने पर रोक है। विशेष परिस्थितियों में लोगों काे छूट दिए जाने प्रावधान भी है। फोर्स की कमी न पड़ने पाए, इसके लिए शहर से लेकर कस्बाई क्षेत्रों के थाने में करीब 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इससे रात्रि गस्त बढ़ाने के साथ ही पिकेट ड्यूटी बढ़ाने में मदद मिलेगा। इसका असर अपराध पर अंकुश लगाने में मिलेगा। बीट व हल्का में सिपाही, दारोगाओं के सक्रिय होने से अपराधियों पर लगाम लगा है। कुछ छोटी-मोटी चोरियां हुईं हैं, तो कई गिरोहों के खुलासे भी हुए हैं। बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही कई गिरोहों को लिस्टेड किया गया है, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी हो सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment