.

.

.

.
.

आजमगढ़: माफिया कुंटू सिंह के गन्ने की फसल को नहीं मिला खरीदार

फाइल: ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुण्टू सिंह

कम संख्या के कारण एसडीएम सगड़ी ने नीलामी की नई तिथि निर्धारित की

आजमगढ़: गन्ने की फसल की नीलामी की तिथि निर्धारित थी। खरीदार न मिलने के चलते एसडीएम सगड़ी के निर्देश पर नीलामी स्थगित कर दी गई और नीलामी के लिए नई तिथि निर्धारित कर दी गई है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड के साथ ही इस हत्याकांड के मुख्य गवाह अजीत सिंह की हत्या में मुख्य आरोपी आजमगढ़ के कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग डी-11 का लीडर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की खर्रारस्तीपुर गांव स्थित जमीन जिलाधिकारी के आदेश पर 17 अक्तूबर 2020 को कुर्क कर ली गई थी। उक्त जमीन में गन्ने की फसल लगी थी। जिसे इमलिया चौकी पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल के अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया था। वर्तमान में गन्ने की फसल लहलहा रही है। जिसे नीलाम करने का आदेश एसडीएम सगड़ी गौरवपुर ने जारी किया था और इसके लिए 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। तय तिथि पर नीलामी के लिए तहसील की टीम तो मौके पर पहुंच गई लेकिन माफिया के खेत में खड़ी गन्ने की फसल को खरीदने के लिए खरीदार ही सामने नहीं आए। मात्र दो खरीदार उमेश सिंह व दुर्गा यादव निवासी छपरा सुल्तानपुर ही मौके पर पहुंचे। कम संख्या में खरीदार पहुंचने के चलते एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने नीलामी को निरस्त कर दिया। नीलामी के लिए अब 21 जनवरी की नई तिथि निर्धारित किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment