.

.

.

.
.

आज़मगढ़:  चुनाव में नकदी व काले धन के प्रयोग पर आयोग की पैनी नजर


आयकर विभाग के इन नम्बरों पर कॉल या व्हाट्सएप्प कर या ईमेल भेज करें शिकायत..

आजमगढ़: आगामी विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नकदी एव काले धन पर भी निर्वाचन आयोग की पैनी नजर रहेगी संबंधित शिकायत आयकर विभाग के नंबरों पर की जाएगी। जिसमें आयकर विभाग के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर-1800-180-7540, आयकर विभाग के वाट्सएप नंबर-7599102042, आयकर विभाग के ई-मेल आईडी और आयकर विभाग के फैक्स नंबर-0522-2233306 है।
मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण विजय शंकर ने बताया कि विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 के लिए यदि कोई व्यक्ति अथवा पार्टी चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से नकदी अथवा काले धन का प्रयोग करता है तो जनसामान्य व्यक्ति संंबंधित नंबरों पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment