.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले के 284 परीक्षा केंद्रों पर होगी हाईस्कूल व इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा


हाईस्कूल के 96,625 व इंटरमीडिएट के 81,210 परीक्षार्थी होंगे शामिल

 सभी प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों से मांगा गया आपत्ति/सुझाव

आजमगढ़: माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण आनलाइन प्रक्रिया के तहत कर दिया गया है। संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा केे लिए 284 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन कर सूची उपलब्ध कराई गई है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 1,77,835 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 96,625 और इंटरमीडिएट के 81,210 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि कुल 284 परीक्षा केेेंद्रों में सात राजकीय, 90 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 187 स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों के संबंध में समस्त प्रबंधक व प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि परीक्षा केंद्रों के संबंध में यदि कोई आपत्ति और शिकायत हो तो इस संबंध में युक्तियुक्त कारणों और साक्ष्यों सहित अपना प्रत्योवदन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में मेल एवं डाक के माध्यम से 13 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी प्रत्यावेदन नहीं लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment