एडीएम प्रशासन की जांच में सही निकली भ्रष्टाचार की शिकायत
डस्टबिन बांटने में हुआ लाखों का घोटाला, अजमतगढ़ न० पं० अध्यक्ष पर होगा मुकदमा दर्ज
आजमगढ़: जिले के अजमतगढ़ नगर पंचायत में एक बड़े घोटाले को एडीएम की जांच में पकड़ा गया है। यहां पर आम लोगों को बांटने के लिए खरीदे गए साढ़े चार हजार डस्टबिन का वितरण ही नहीं किया गया और 17 लाख 25 हजार रुपयों का भुगतान हो गया। एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली में नगर पंचायत अध्यक्ष अजमतगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विवेचना में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी जो भी शामिल मिलेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अजमतगढ़ नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और फर्जी भुगतान को लेकर स्थानीय सभासदों ने डीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया था। इसके अलावा मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना के बीजेपी विधायक श्री राम सोनकर ने नगर विकास मंत्री को भी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्र लिखा था। तमाम शिकायतों के आधार पर डीएम ने डेढ़ वर्ष पूर्व जांच का आदेश दिया था। इस अवधि में जांच हुई जिसमें शिकायतों को सही पाया गया। जांच में पता चला कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के ही भाई रिश्तेदारों के नाम से चल रही फर्म से भारी मात्रा में डस्टबिन खरीदे गए थे। जिनको डोर टू डोर बांटना था। साढ़े चार हजार डस्टबिन खरीदे गए और मात्र 56 ही बांटे गए अन्य डस्टबिन का क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। जबकि सभी डस्टबिन का भुगतान संबंधित फर्म को कर दिया गया था। एडीएम प्रशासन अनिल मिश्रा ने बताया कि अजमतगढ़ नगर पंचायत के अलावा जनपद के अन्य नगर पंचायतों में भी इस प्रकार की कई शिकायतें सामने आई हैं। इनकी जांच कराई जा रही है अगर उस में गड़बड़ी मिलेगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment