.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कलेक्ट्रेट की दीवार कर रहा था गंदी,पानी मार झाड़ू चलाना पड़ा..




कलेक्ट्रेट व नेहरू हाल प्रांगण का निरीक्षण कर रहे थे डीएम

कूड़ा इधर-उधर फेंका गया तो दुकानदारों पर कार्यवाही होगी- डीएम

आज़मगढ़: शनिवार को चुनावी तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट से लेकर नेहरू हाल के प्रांगण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाये जाने पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एके सिंह को निर्देश दिये कि प्रांगण की साफ-सफाई कराते हुए प्रांगण को स्वच्छ रखें, जिससे प्रांगण में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी न हो। अभी डीएम निरीक्षण में स्वच्छता पर निर्देश ही दे रहे थे उनके सामने ही एक व्यक्ति कलेक्ट्रेट की दीवार पर मूत्र विसर्जन करता मिल गया। फिर क्या था उसको पानी भरी बाल्टी एवं झाड़ू दे कर उक्त स्थल को साफ कराया गया। कमाल की बात है की जिस स्थान पर यह सब हुआ वहां स्वच्छता संबंधित स्लोगन लिखा था। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा नेहरू हाल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देश दिये कि सम्पर्क मार्ग पर जो भी दुकानें स्थित है, उन दुकानों से निकलने वाले कूड़े को रखने के लिए बड़े-बड़े डस्टबिन रखवायें, जिससे दुकानदार पालीथीन एवं कूड़ा-करकट को इधर-उधर न फेकें। इसके बाद भी यदि दुकानदारों द्वारा कूड़ा-करकट इधर-उधर फेंका जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बनाये जा रहे सम्पर्क मार्ग को संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसडीएम सदर जेआर चौधरी, अभिहीत अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment