.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टिकट बंटवारा शुरू होते ही कांग्रेस में उठे बगावती सुर


निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर शुरू हुआ विरोध

आज़मगढ़: कांग्रेस द्वारा जनपद के घोषित प्रत्याशियों को लेकर पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले से काफी नाराज है। शनिवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामगणेश प्रजापति, पूर्णमासी प्रजापति, मदन लाल यादव, डा. राजेश्वरी पांडेय, मोहम्मद फैयाज कुरैशी, दामोदर सिंह ने टिकट के बंटवारे पर सवाल खड़े किए। प्रेसवार्ता में नेताओं ने कहा कि निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध यहां के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता कर रही है। क्षेत्र में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। क्षेत्र की जनता, पार्टी कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों की मांग है कि यहां पार्टी का कोई उम्मीदवार स्थानीय हो, जो सक्रिय एवं प्रभावशाली हो। प्रत्याशी के रूप में उसे घोषित करना चाहिए जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि बनी रहे और जीत पर दबदबा कायम रहे। लेकिन जिसे हम लोग नहीं जानते हैं और ना ही वह क्षेत्र का निवासी है और ना ही उसका कोई आधार है उस व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित करने पर क्षेत्र में कांग्रेस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हम लोग अपनी बात को कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक पहुंचाएंगे। अन्य पार्टियों के नेता पुराने कार्यकर्ताओं को चुनाव के मैदान में उतार रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने सबसे पुरानी पार्टी होने के बाद भी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर जिस व्यक्ति की कोई पहचान नहीं है उसको चुनाव मैदान में उतारा है, इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment