जासूसी कैमरे,मोबाइल से ग्राहक सेवा केंद्रों से अंगूठे के छाप लेते थे
13,400 नकद, दो लैपटाप व फिंगर प्रिंट बनाने के उपकरण बरामद
आजमगढ़: साइबर थाना की पुलिस ने रविवार को उकारा गांव में पूर्वाचल एक्प्रेसवे के पास से दो साइबर अपराधियो को पकड़ा। उनके पास नकदी सहित क्लोनिंग तैयार करने के अन्य उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी के फिंगर की बायोमैट्रिक क्लोनिंग तैयार कर खाते से रुपये निकाल लेते थे। गिरफ्तार लोगों की पूछताछ से घटना का खुलासा हुआ। रौनापार थाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव निवासी मनोज कुमार सोनकर के खाते से साइबर अपराधियों ने रुपया निकाल लिया था। 23 नवंबर को पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके खाते से एक लाख 77 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। साइबर थाना की पुलिस स्वाट टीम लगी हुइ थी। पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह एंव नोडल अधिकरी अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल के निर्देशों पर तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए पुलिस जांच कर रही थी। साइबर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त जिसकी तलाश कई दिनों से किया जा रहा है वह उकारा गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के आस पास मौजूद है। पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर मनोज सरोज पुत्र सवधू सरोज व उमेश सरोज पुत्र चन्द्रदेव सरोज निवासीगण पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज को पकड़ लिया। घटना की जानकरी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ग्राहक सेवा केन्द्र में जाकर रजिस्टर से स्पाई कैमरा व मोबाइल से अंगूठे का फोटो ले लेते थे। अन्य जानकरी लेने के बाद अंगूठे का क्लोन तैयार कर लेते थे। फिर आधार कार्ड से लिंक उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर सहित अन्य जनपद में बुलेट से घूम घूम कर घटना को अंजाम देते थे। इनके पास से 13 हजार चार सौ रुपये नकद, दो अदद लैपटाप, चार्जर, पाली स्टैम्पर (फिंगर प्रिंट तैयार करने के लिए), रबड़ शीट, डबल टेप, शीट वाशिंग केमिकल, बटर पेपर (बने हुए फिंगर प्रिंट एवं प्लेन सीट), स्पाइ कैमरा, बैटरी व रिमोट, वाइफाई एडाप्टर, एयर टेल फोरजी डोंगल आदि उपकरण बरामद हुआ। जिससे ये लोग फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार करते थे।
Blogger Comment
Facebook Comment