.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 23 जनवरी तक कक्षा 08 तक से सभी स्कूल बंद रहेंगे- बीएसए


चुनाव के कार्यों के लिए बुलाए जाने पर शिक्षक व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य

कर्मियों की उपस्थिति/ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल मैनेजमेंट के निर्णय के अनुसार होगी

आजमगढ़ 17 जनवरी-- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत दिनांक 23 जनवरी 2022 तक जनपद कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/अन्य बोर्ड के विद्यालय बन्द रहेगें तथा छात्र छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होगें l विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 सम्बन्धी कार्य एवं प्रशासकीय कार्य के लिए समय- समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन हेतु शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में अनिवार्य होगी। परिषदीय विद्यालय में शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति कोविड प्रोटोकाल एवं शासनादेश द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी। मान्यता प्राप्त/अन्य बोर्ड के विद्यालयों शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति एवं ऑन लाइन शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति समुचित निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। उन्होंने समस्त खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment