.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बोलेरो में लदी 1575 शीशी नकली शराब बरामद, तीन गिरफ्तार


दोे अन्य फरार हुए, दो बाइक व बोलेरो पुलिस के कब्जे में

बरदह पुलिस व स्वाट टीम ने महुजा मोड़ पर की थी घेराबंदी 

आजमगढ़: बोलेरो पर नकली शराब लादकर उसे आजमगढ़ के लालगंज में सप्लाई देने के लिए आ रहे तीन शराब तस्करों को पुलिस ने महुजा मोड़ के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो पर लदे 1575 शीशी नकली अवैध शराब बरामद किया। जबकि दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने दो बाइक व बोलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
बरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह मुखबिर की सूचना पर बुधवार की भाेर में महुजा मोड़ के समीप घेराबंदी कर खड़े थे। तभी एक बोलेरो व दो बाइक को आते देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। आपाधापी में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य तस्कर भागने में सफल हो गए। बोलेरो पर लदे 2575 शीशी नकली शराब बरामद किया। पुलिस ने बोलेरो व दो बाइक को थाने में सीज कर दिया। गिरफ्तार किये गए शराब तस्कर सन्तोष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा ग्राम गोधना थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर, राविन सिंह पुत्र स्व. यशवन्त कुमार सिंह ग्राम कुकुड़ीपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर, अमन जायसवाल पुत्र फूलचन्द जायसवाल ग्राम तरती थाना नेवड़िया जिला जौनपुर के निवासी हैं। फरार तस्करों में अनूप यादव पुत्र महेश यादव ग्राम सरायकंश सराय जनपद भदोही व महराज पुत्र अज्ञात सीतम सराय बाजार थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर के निवासी हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे बोलेरो रीता गुप्ता पुत्री भोलानाथ गुप्ता ग्राम तरती थाना नेवढ़िया जिला जौनपुर की है । बरामद किये गए शराब की शीशी पर फर्जी बारकोड व फर्जी स्टीकर लगाकर उसे बेचते थे। वे उक्त शराब को लालगंज में सप्लाई देने के लिए लेकर आ रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment