रानी की सराय क्षेत्र के दिलौरी गांव और शंकरपुर में भारी भीड़ के बीच हो रहा था आयोजन
आज़मगढ़: जिले के रानी की सराय क्षेत्र के दो स्थानो पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन पर भीड़ इकट्ठा करने पर आठ नामजद सहित तीन हजार लॉगऑन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोरोना संक्रमण में क्षेत्र के दिलौरी गांव व शंकरपुर चेकपोस्ट के पास स्थित मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। इस दौरान मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था और जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उनकी नजर पड़ी तो कार्रवाई के लिए एसडीएम को निर्देशित किया था। निजामाबाद एसडीएम राजीव रतन सिंह मौके पर पंहुचे और टूर्नामेंट को बंद करा दिया। साथ ही रानी की सराय थाने में क्षेत्र के दिलौरी निवासी सच्चिदानंद तिवारी, पवन कुमार तिवारी, संजीव तिवारी तथा कोटिला निवासी मो.अशरफ, मो.सादाब, मो.अफजाल, मो. साबीर नामजद समेत दिलौरी में पांच सौ भीड़ और शंकरपुर में पच्चीस सौ भीड़ पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंहः ने कहा की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment