जांच रिपोर्ट आने के बाद दो मरीजों का आपरेशन स्थगित
दो मरीज पूरी तरह सामान्य, निगेटिव रिपोर्ट पर होंगे डिस्चार्ज
आज़मगढ़: राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के आइसीयू में सोमवार की देर रात एक साथ पांच संक्रमित मरीज भर्ती किए गए। इनमें से दो लोगों की गुरुवार को सर्जरी होनी थी, जिसे पाजिटिव होने के कारण स्थगित करना पड़ा। डाक्टर की सलाह पर उन्हें सोमवार को होल्डिंग एरिया (अधिग्रहित क्षेत्र) में भर्ती किया गया था, जबकि तीन लोगों को हृदय की शिकायत पर सोमवार को होल्डिंग एरिया में भर्ती किया गया था। नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय ने बताया कि बलिया जनपद के 22 वर्षीय युवक तथा निजामाबाद क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला की गुरुवार को सर्जरी होनी थी। शासन की गाइडलाइन के तहत किसी भी सर्जरी से पूर्व कोरोना संक्रमण की जांच करानी होती है।दूसरी तरफ मेंहनगर के 61 वर्षीय वृद्ध, जहानागंज की 60 वर्षीय वृद्धा तथा जीयनपुर की 40 वर्षीय महिला को सीने में शिकायत होने के बाद सोमवार को होल्डिंग एरिया में भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात सभी पांचों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद आइसीयू में भर्ती कर दिया गया। हालांकि दो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को होम आइसोलेशन के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और बाद में सर्जरी होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment