.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्यमंत्री की जनसभा में अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था- एसपी


एसपी अनुराग आर्य ने जीयनपुर में किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

आजमगढ़: मुख्यमंत्री का आना तो लगभग तय है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हो सकी है। पांच या छह दिसंबर को उनका आगमन होना है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। खुद कप्तान अनुराग आर्य ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। बताया कि सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रहेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संभावित जनसभा के लिए सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की जा रही है। दो सौ वर्ग मीटर के दायरे में सुरक्षा को चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। इस दायरे के मकानों पर पुलिस के जवान लगाने के लिए स्थान चयनित किए जा रहे हैं। दर्जनों टावर बनाकर मुख्यमंत्री के सभास्थल की निगरानी करेंगे। बुधवार को जूनियर हाईस्कूल जीयनपुर के प्रांगण में सभास्थल और बगल में ही बन रहे हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और पंडाल के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कप्तान ने कहा कि पिछली बार संभावित जनसभा में सिंगल बैरिकेडिंग की गई थी। इस बार डबल की जानी चाहिए, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कप्तान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का सत्यापन एवं रूट डायवर्जन भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जीयनपुर दिनेश कुमार यादव मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment