.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रुक हुआ है नाला निर्माण,जमा पानी की दुर्गंध से परेशान लोग पंहुचे डीएम दरबार


नगर के बेलइसा के पूर्वी पटरी के नाला निर्माण में हो रही देर से पीड़ित लोगों ने ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़: नगर के बेलइसा के पूर्वी पटरी के नाला निर्माण में हो रहे विलंब के कारण स्थानीय लोगों को दुर्गंध के बीच जीवनयापन करना पड़ रहा हैं। संक्रामक रोग न फैले इसी को लेकर मंगलवार को सौरभ उपाध्याय के नेतृत्व में मुहल्लेवासियों ने डीएम को संबोधित शिकायती पत्र एडीएम प्रशासन को सौंपकर कार्यवाही की मांग किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन द्वारा ईओ को उनके साथ चलकर मौका मुआयना कर समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया गया है। बेलइसा निवासी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आजमगढ़-वाराणसी मुख्य राज्यमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। जिसके तहत शहर का सबसे व्यस्ततम मुहल्ले बेलइसा के पूर्वी पटरी के पुराने नाले को तोड़कर उसकी जगह नया नाला निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में नाला निर्माण बेलइसा मंडी चौराहे से पहले रोक दिया गया है। जिसके कारण पानी की निकासी रूक गई है। रूके हुए नाले के पानी में सड़न हो रहा हे। साथ ही नए नाले पर अब तक पटिया नहीं रखे जाने से लगातार दुंर्गध उठ रहा है लोगों का जीना-मुहाल हो चुका है। साथ ही लोग उक्त नाले में आए दिन गिरकर घायल हो रहे है वहीं गालियों में आवाजाही पूरी तरह रूकी पड़ी है। मुहल्लेवासियों के घरों में सीलन लग रहा है, पूरे क्षेत्र में र्दुगंध उठ रही है। जिसको लेकर कई बार संबंधित जिम्मेदार को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अगर शीध्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो मुहल्लेवासी मुखर होने को बाध्य होंगे।
इस मौके सहातम चौहान, अरविन्द उपाध्याय, अनिल, आकाश, अखिलेश, बेदी यादव, लौटू यादव, हरिराम, श्रीकृष्ण, अब्दुल हमीद, सागर, श्यामसुंदर उपाध्याय सहित आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment