.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 'हुनर रंग महोत्सव' में फिर सजेगा लोक कलाओं व नाटकों का मंच


26 से 28 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में होगा आयोजन

देश के चुनिंदा 8 नाटकों को फेस्टिवल में इस वर्ष आमंत्रित किया गया है- सुनील दत्त विश्वकर्मा

आज़मगढ़: रंगमंच ललित कलाओं के लिए समर्पित जनपद की अग्रणी संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा विगत 19 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे " हुनर रंग महोत्सव" का आयोजन इस वर्ष भी 26 से 28 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाने का निर्णय लिया गया है। देर शाम संस्थान के कलाकारों की एक बैठक पूर्वाभ्यास स्थल पर हुई। जहां पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि इस वर्ष हम सब कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस आयोजन को करेंगे। जिसमें सीमित संख्या में नाटक व नृत्य दलों को बुलाया गया है। स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि देश के चुनिंदा 8 नाटकों को इस फेस्टिवल में इस वर्ष आमंत्रित किया गया है। जिनमें झारखंड ,बिहार ,दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दल शामिल है । आमंत्रित दलों के नाम और उनके नाटकों के नाम अति शीघ्र प्रकाशित कर दिए जाएंगे। प्रतिदिन 3 नाटक और तीन नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी जनपद की कला व सामाजिक , सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी हुए विभूतियों का सारस्वत सम्मान किया जाएगा । इस बैठक में हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, डॉ शशि भूषण शर्मा , शशि सोनकर, कमलेश सोनकर, सावन प्रजापति, खुशी खरवार, आस्था ,कामिनी प्रजापति काजल प्रजापति, स्नेहा यादव सहित सभी कलाकार उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment