.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कुख्यात अशरफ जमा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई


डी-72 नैय्यर गैंग के सक्रिय सदस्य अशरफ ने आपराधिक गतिविधियों से सम्पतियाँ अर्जित की हैं- अनुराग आर्य, एसपी

आजमगढ़ : डी-72 नैय्यर गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह निवासी कुख्यात अशरफ जमा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति पुलिस ने बुधवार को कुर्क कर ली। पुलिस के मुताबिक यह संपत्ति उसने अपराध जगत से अर्जित की थी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया की अशरफ जमा वर्ष 1994 से ही अपराध जगत में सक्रिय और एक कुख्यात अपराधी है, जिसका जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग डी-72 और उसका सरगना कुख्यात अपराधी नैय्यर है। अपने गैंग के सक्रिय सदस्यों के साथ गठजोड़ कर जनपद व आसपास के जनपदों में भी अपराध करता रहता है। वह आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे गंभीर अपराध करता रहता है। इसमें आमजन में भय व आतंक व्याप्त रहता है। एसपी ने बताया कि ग्राम बेलऊ, तहसील मार्टिनगंज के अलावा लखनऊ में भी उसने संपत्तियां अर्जित की हैं। भूमि की कुल सर्किल रेट कीमत 74,42,100 एवं मार्केट मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत 21 दिसंबर को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कुर्की का आदेश प्राप्त कर संपत्ति को कुर्क किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment