.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कर्तव्य पालन में लापरवाही पर इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित

एसपी अनुराग आर्य

मिली शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया

आजमगढ़ : अपराधियों के साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी भी एसपी की नजर में चढ़ गए हैं। एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर के बारे में मिली शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है।क्राइम ब्रांच के निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय पर थाना प्रभारी फूलपुर के पद पर नियुक्ति के दौरान 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे मनबढ़ों द्वारा युवक के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर घायल का मेडिकल न कराने, अभियोग पंजीकृत न करने तथा एक आरोपित पर मात्र 151 सीआरपीसी की कार्रवाई कर लाभ पहुंचाने का आरोप है।मामले की जांच के बाद आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में बिलरियागंज में तैनात उप निरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य ने पंजीकृत मुकदमें की विवेचना में पीड़िता के 161 सीआरपीसी के बयान एवं वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद 354बी भादवि का समावेश न करने, पीड़िता का 164 सीआरपीसी का बयान दर्ज न कराने और दो आरोपितों की नामजदगी को सरसरी तौर पर विवेचना कर गलत कर देने का आरोप है। एसपी अनुरीाग आर्य ने बताया कि दोनों कर्मचारियों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर निलंबन कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment