.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सपा नेता के घर छापे पर उबले जिले के सपाई,प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया


सरकार जनसमस्याओं से ध्यान भटकाने को विरोधी दल के नेताओं को प्रताड़ित कर रही- हवलदार यादव

आजमगढ़ : मऊ में सपा नेता राजीव राय के आवास पर आयकर विभाग के छापे के खिलाफ मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे प्रवक्ता डा. अभिषेक राय ने कहाकि सरकार के इशारे पर उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्यपाल को संबाेधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अपने कृत्यों पर पर्दा डालने और जनता का ध्यान जनसमस्याओं से भटकाने के उद्देश्य से विरोधी दल के नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ स्थित आवास और कार्यालय पर सरकार के इशारे पर आयकर विभाग का छापा डाला गया। चुनाव पूर्व सरकारी मशीनरी के जरिये राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाना तथा जाति विशेष के लोगों को संरक्षण देना लोकतंत्र की हत्या है।सरकार संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिकरण बंद करते हुए विभिन्न जाति के लोगों तथा राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने का कार्य तुरंत रोके। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी। हरिप्रसाद दुबे, विनीत राय, मनीष राय, सुख सागर तिवारी, अतुल राय इत्यादि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment