.

.

.

.
.

आज़मगढ़: गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के छात्रों ने सड़क जाम कर पुतला फूंका


जीयनपुर कोतवाल ने छात्रों को समझ बुझा जाम समाप्त कराया

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के छात्रों ने बुधवार की सुबह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जीयनपुर बिलरियागंज मार्ग स्थित गेट के सामने चक्का जाम कर दिया और महाविद्यालय प्राचार्य का पुतला फूंक कर विरोध जताया। छात्रों का कहना था कि हम लोगों की मांगे जब तक मानी नहीं जाती हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं प्राचार्य डॉ कैलाश नाथ गुप्ता ने बताया जहां मैंने पठन-पाठन कार्य को बेहतर करने के लिए सभी शिक्षकों को पहले ही हिदायत दे रखी। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में अराजक तत्व ना आने पाए इसलिए हमने सभी छात्र छात्राओं को ड्रेस अनिवार्य कर दिया है। वहीं छात्रसंघ चुनाव तो यूनिवर्सिटी जैसा निर्देश देगी उसी हिसाब से कार्य किया जाएगा। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे जीयनपुर कोतवाल दिनेश कुमार यादव ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।
इस दौरान छात्रनेता कुंदन सिंह, अभिषेक सिंह, अनुप सिंह यादव, अमित यादव, अभिषेक सरोज, गुलशन यादव, आदित्य यादव, मुकेश यादव, शिव बच्चन यादव, प्रवीण तिवारी समेत आदि छात्र मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment