.

.

.

.
.

आज़मगढ़: क्रिसमस पर प्रभु यीशु को नमन कर लिया मेले का आनंद



जजी चौराहा स्थित होली ट्रिनिटी चर्च पर सुबह से ही दिख रहा था उत्साह

आजमगढ़ : सुबह से ही दिख रहा था हर दिल में उत्साह और कदम चल पड़े थे प्रभु यीशु दरबार की ओर। दरबार में पहुंचे तो पता चला कि कोरोना प्रोटोकाल की कुंडी लगी है, लेकिन राहत इस बात की कि अंदर मौजूद लोग कैंडल और फूल प्रभु के चरणों तक पहुंचा दे रहे थे। इस दौरान युवाओं और बच्चों में ज्यादा उत्साह दिखा। उनमें सेल्फी लेने की होड़ मची रही। परिसर से लेकर बाहर तक मेला लगा रहा। गुलाब और कैंडल के बाद प्रभु यीशु के चित्र की डिमांड ज्यादा रही। वहीं बच्चों की भीड़ खिलौना-गुब्बारा तो युवाओं की भीड़ चाट-फुल्की की दुकानों पर रही। शहर के जजी चौराहा स्थित होली ट्रिनिटी चर्च पर सुबह प्रार्थना सभा फादर रेव्ह एससी लाल के नेतृत्व में हुई। इसमें ईसाई समुदाय के अलावा अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। सांता क्लाज ने लोगों को उपहार बांटे। प्रभु के दर्शन और मेले के लिए देर शाम तक शाम तक बच्चों ने लुत्फ उठाया वहीं परिजन भी बच्चों के साथ घूमते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment