.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लूट के खुलासे में नाकाम रहे दो थानाध्यक्षों के खिलाफ जांच के आदेश

एसपी अनुराग आर्य

एसपी अनुराग आर्य ने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता पाया

थाना प्रभारी बरदह व जहानागंज के खिलाफ प्रारम्भिक जांच के आदेश 

आज़मगढ़: अपराधियों की धर पकड़ व कानून व्यवस्था को लेकर एसपी अनुराग आर्य के कड़े तेवर बरकरार हैं। अब उन्होंने अपने दायित्वों एंव कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर थाना प्रभारी बरदह व जहानागंज के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है की विगत 07 नवम्बर को थाना बरदह क्षेत्र में 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना की गई थी जिसकी विवेचना विवेचना रुद्रभान पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक बरदह द्वारा की जा रही है। लेकिन घटना के हुए 01 माह हो गया परन्तु विवेचक घटना का पर्दाफाश नही कर सके। इसी क्रम में 25 नवम्बर को थाना जहानागंज अज्ञात के विरूद्ध लूट का अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना गंजानन्द चौबे, प्रभारी निरीक्षक जहानागंज द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग में अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी । विवेचक द्वारा उक्त अभियोग में घटना का अनावरण अभी तक नहीं किया गया साथ ही दिनांक 04 दिसम्बर को दूसरी लूट की घटना अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कर दी गयी है । जिसकी विवेचना निरीक्षक जहानागंज द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
उपरोक्त दोनों प्रकरण में विवेचकों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर दोनो थानाध्यक्षों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रारम्भिक जांच का आदेश जारी कर दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment