.

.

.

.
.

आज़मगढ़: क्राइम कंट्रोल में नाकाम कई थानेदारों की छिनी कुर्सी


बरदह, अतरौलिया, फूलपुर के थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी

पुलिस कप्तान की सख्ती से छूट रहा इंस्पेक्टर, दारोगाओं को पसीना

आजमगढ़ : क्राइम कंट्रोल करने में असफल थानेदारों की रविवार देर रात कुर्सी छिन गई। अपराधियों की नकेल कसने के लिए कप्तान ने नए दारोगा, इंस्पेक्टरों पर भरोसा जताया है। हालांकि, बदमाशों से दो-दो हाथ करने में असफल रहने पर कुर्सी आगे भी छीनी जाएगी। कार्रवाई के दायरे में फूलपुर, अतरौलिया, बरदह के प्रभारी आए हैं। जबकि कुल 32 इंस्पेक्टर, दारोआओं के तबादले हुए हैं। जिला पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार सिंह को बरदह थाना प्रभारी, विवेक पांडेय को फूलपुर थानाध्यक्ष, रमेश कुमार को थानाध्यक्ष अतरौलिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों थाने के प्रभारी क्राइम कंट्रोल में असफल साबित हो रहे थे। इसके अलावा पुलिस लाइंस से शिवरतन को प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर, चौकी प्रभारी रत्नेश दुबे को थानाध्यक्ष तरवां बनाया गया है। जबकि फूलपुर के निरीक्षक रहे अवधेश कुमार अवस्थी को निरीक्षक अपराध महराजगंज, कंधरापुर के थानाध्यक्ष रहे कमल नयन दुबे को चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर रहे धर्मेंद्र कुमार पांडेय को क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक बरदह रूद्रभान पांडेय को पुलिस लाइंस तथा प्रभारी चौकी मूसेपुर को ज्ञान चंद्र शुक्ला को पुलिस अधीक्षक ने अपना पीआरओ बनाया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने पर ही थानेदारों की कुर्सी बच पाएगी। बेहतर करने वालाें को मेरी ओर से इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 थानेदार, इंस्पेक्टर के अलावा 15 चौकी इंचार्ज समेत 21 दारोगाओं को भी इधर से उधर किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment