.

.

.

.
.

आज़मगढ़: खराब मोबाइल नेटवर्क बना था बाधा, एसपी ने निकाला हल


खराब नेटवर्क से जुझ रहे 10 थानों को एलाट किया अलग से मोबाइल नंबर

जानें, किस थाने को आवंटित हुए है कौन से मोबाइल नंबर...

आजमगढ़: बेहतर पुलिसिंग के लिए मोबाइल का नेटवर्क बांधा बन रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एसपी ने हल निकाला है। आमजन को सूचनाओं के आदान-प्रदान करने में सहूलियत हो इसको देखते हुए एसपी ने जिले के 26 थानों में 10 थानों को सीयूजी नंबर के अलावा अलग से मोबाइल नंबर आवंटित किया है।
बता दें कि जिले में बीएसएनएल हो या अन्य मोबाइल कंपनी का नेटवर्क हो। सबकी हालत एक ही जैसी है। नेटवर्किंग की समस्या से आमजन जूझ रहे हैं । वहीं पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को शासन की तरफ से जो सीयूजी नंबर एलाट किये गए हैं, वह बीएसएनएल के नेटवर्क से संचालित होता है। ग्रामीण क्षेत्रों की बातें तो दूर नगरीय क्षेत्रों में भी नेटवर्किंग की समस्या सबसे बड़ी है। जिससे लोगों की न तो एक दूसरे से बात चीत हो पा रही है और न ही मैसेज व वाट्सएप आदि भी सही तरीके से नहीं चल रहे हैं। नेटवर्किंग की समस्या के चलते थानों से भी लोगों का संवाद नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते आपराधिक घटनाओं से लेकर अन्य सूचनाएं पुलिस को समय से न मिल पाने के चलते पुलिसिंग का भी कार्य प्रभावित चल रहा है। आमजन की इस समस्या को देखते हुए एसपी अनुराग आर्य ने एक नया हल निकाला है। उन्होंने सीयूजी नंबर के अलावा जिले के 10 थानों को अलग से मोबाइल नंबर आवंटित किये हैं। जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
जाने किस थाने को क्या आवंटित हुए हैं नंबर--
देवगांव कोतवाली को 8810726041, दीदारगंज को 8810726042, जहानागंज थाना को 8810726043, जीयनपुर कोतवाली को 8810726044, कंधरापुर को 8810726045, कप्तानगंज को 8810726046, मेहनाजपुर को 8810726047, रौनापार को 8810726048, सरायमीर को 8810726049 तथा तहबरपुर को 8810726050 यह नंबर आवंटित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त नम्बरों पर आने वाली सभी काल को रिसीव कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment