.

.

.

.
.

आजमगढ़: एसपी ने दो और थाना प्रभारियों पर बैठा दी जांच,महकमें में हड़कंप


संगीन घटनाओं की विवेचना में हो रही देर बनी कारण

थाना प्रभारी मेंहनगर एवं मेहनाजपुर के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश

आजमगढ़: संगीन घटनाओं की विवेचना में देरी को लेकर गंभीर हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले के दो थाना प्रभारियों के खिलाफ दो दिन पूर्व प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे। अभी यह मामला सुर्खियां बटोर रहा था कि इसी तरह के दो अन्य मामलों में पुलिस अधीक्षक ने जनपद के दो अन्य थाना प्रभारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच बैठा दी है। एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मची हुई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र में बीते 9 अक्टूबर को दर्ज हुए लूट के मामले में दो माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक घटना का खुलासा नहीं किया जा सका। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक उदयराज सिंह द्वारा की जा रही है। इसी तरह मेंहनाजपुर थाना में विगत 9 अक्टूबर को दर्ज हत्या प्रयास के मामले में विवेचक रहे उपनिरीक्षक अतीक अहमद द्वारा अभियोग पंजीकृत किए जाने के बाद दो माह का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक घटना का अनावरण नहीं किया जा सका। इन दोनों मामलों में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए शिथिल पर्यवेक्षण, लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाना प्रभारी मेंहनगर एवं मेहनाजपुर के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment