.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया का मनाया गया स्थापना दिवस 


भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए होना पड़ेगा जागरूक

बढ़ती जनसंख्या, दहेज,महंगी शादी से बचना चाहिए- एडीएम प्रशासन

आजमगढ़: एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया का नगर के मड़या स्थित शिवम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में छठवां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने कहाकि एंटी करप्शन कोर आफ इंडिया का भ्रष्टाचार मुक्त व अन्याय के खिलाफ लड़ना उद्देश्य है, जो सराहनीय है। देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए टीम को मेरा सहयोग मिलता रहेगा। कहाकि हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए जागरूक होना पड़ेगा और बढ़ती जनसंख्या, दहेज, मंहगी शादी आदि से बचना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश ओझा ने पदाधिकारियों का आह्वान किया कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए अपनी लड़ाई को जारी रखें। संचालन कर रहे मंडल संरक्षक व समीक्षा प्रभारी प्रभु नारायण पांडेय 'प्रेमी' ने कहाकि कहाकि संगठन का संकल्प है भ्रष्टाचार मुक्त समाज हो। इसके लिए टीम को पूरी तरह से पैनी नजर रखनी होगी। मंडल मीडिया प्रभारी संजय पांडेय, जिला प्रभारी आशुतोष द्विवेदी, विरेंद्र यादव, अमरावती, साहिन बानो, रीता, अनीता, किरन, रूपा, राधिका चौहान, सीमा, गीता, फूलमती, विद्या देवी आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment