.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सीएम की सभा के लिए रूट डायवर्जन, देखें कहाँ कहाँ है मार्ग परिवर्तन


भीरा से होकर वाराणसी जाएंगे भारी वाहन,गोरखपुर जाने को मऊ होकर भेजा जाएगा

आजमगढ़ : सोमवार को जिले से वाराणसी और गोरखपुर का सफर करने वाले घर से घंटे भर पहले निकलें। मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर दिया है। वाराणसी की ओर जाने वाले भारी वाहन भीरा होकर जाएंगे, तो वहीं गोरखपुर जाने वाले वाहनों को मऊ, घोसी होकर भेजा जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ लालगंज तहसील के मई खरगपुर एवं सगड़ी के जूनियर हाईस्कूल में सभा को संबोधित करेंगे। संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वाहनों का मार्ग परिवर्तित करने का फैसला लिया है। वाराणसी जाने वाले भारी वाहन सुबह छह बजे से सीधे गोसाईं की बाजार की तरफ न जाकर मोहम्मदपुर बाईपास तिराहा से मोहम्मदपुर बाजार चौराहा होते हुए जौनपुर जाने वाले मार्ग पर चौकी गंभीरपुर, चौकी ठेकमा होते हुए भीरा बाजार तिराहा से बाएं मुड़कर दुलारगंज, लालगंज बाजार चौराहा होते हुए हाईवे पर दाहिने मुड़ते हुए वाराणसी की तरफ जाएंगे। सगड़ी में सभा को देखते हुए फैजाबाद रूट से भंवरनाथ की तरफ से जीयनपुर होते हुए गोरखपुर या अन्य जगहों के लिए जाने वाले भारी वाहन हाफिजपुर से जीयनपुर न जाकर बैठौली, सठियांव चौराहा होते हुए मोहम्मदाबाद, मऊ से घोसी होते हुए गोरखपुर की तरफ जाएंगे।वाराणसी की तरफ से बैठौली होते हाफिजपुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को बैठौली से सीधे सठियांव चौराहा, मोहम्मदाबाद जनपद, घोसी होते हुए गोरखपुर भेजा जाएगा। आजमगढ़ से हाफिजपुर होते हुए जीयनपुर जाने वाले चारपहिया वाहन अंजानशहीद से बांए मुड़कर चुनहवा मोड़ से चौक चुनहवा, रामगढ़, मनिकाडीह, रजादेपुर, दोहरीघाट होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।गोरखपुर की तरफ से दोहरीघाट होते हुए आजमगढ़ की तरफ आने वाले वाहन दोहरीघाट से घोसी, मोहम्मदाबाद होते हुए आएंगे। इसी प्रकार गोरखपुर से आजमगढ़ आने वाले चारपहिया वाहन दोहरीघाट से रजादेपुर मोड़, मनिकाडीह, रामगढ़, चुनहवा, अंजान शहीद होते हुए आएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment