.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी के निर्देश पर शराब व सराफा की दुकानों पर हुई चेकिंग


चेकिंग के दौरान पुलिस ने 132 लोगों का किया चालान, 107 लोग हिरासत में बैठाए गए

आजमगढ़ : जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आमजन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न कराने के उद्​देश्य से एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में गुरुवार की देर शाम को शराब व सराफा की दुकानों की पुलिस ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 132 लोगों का चालान किया और 107 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एसपी ने सराफा व शराब कारोबारियों संग बैठक कर अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये थे। ताकि प्रतिष्ठानों पर कोई भी वारदात करने का प्रयास कर रहा है तो उसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सके और पुलिस उक्त फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर सके। इसी उद्​देश्य से एसपी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम को सभी थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शराब व सराफा की दुकानों की चेकिंग की। शराब की दुकानों के आस-पास बैठकर शराब पीने वाले कुछ तो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए और जो मिले उसे पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। एसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिले में 278 सर्राफा तथा 200 शराब दुकानों को चेक किया गया। साथ ही ऐप के माध्यम से 574 मोटरसाइकिलों की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 107 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थानों द्वारा पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत 132 लोगों का चालान किया गया

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment