.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुकदमे से नहीं डरेगा अधिवक्ता समाज, लड़ेंगे सम्मान की लड़ाई


सगड़ी में लेखपाल और वकील के बीच हाथापाई का मामला गर्म ही रहा

अधिवक्ता समिति ने जबरदस्त प्रदर्शन कर एकतरफा केस दर्ज होने पर आक्रोश जताया

आजमगढ़: सगड़ी तहसील में एक सप्ताह पूर्व हुए लेखपाल और वकील के बीच हाथापाई को लेकर आंदोलन अब और तेज हो गया है। जहां एक तरफ लेखपाल वकील की गिरफ्तारी और उनका लाइसेंस रद करने के लिए अड़े हुए हैं, वही वकीलों ने इस लड़ाई को अपने सम्मान और अस्तित्व से जोड़ लिया है। मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ता समिति के सदस्यों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकदमा दर्ज करने पर आक्रोश व्यक्त किया। सभागार में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने कहा की लेखपाल को आगे कर प्रशासन के लोग आंदोलन करा रहे हैं। वकील के खिलाफ एकतरफा मुकदमा कराया गया है, जिससे अधिवक्ता समाज डरने वाला नहीं है। इस मुकदमे को तो हम हाईकोर्ट से खत्म करा लेंगे, लेकिन आत्मसम्मान और अस्तित्व की लड़ाई के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। अधिवक्ता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मणि केश्वर मिश्रा ने कहा कि यह समाज संघर्षों से पैदा हुआ है। सगड़ी में भी अब संघर्ष खड़ा हो गया है। अब इस आंदोलन को हम बड़े पैमाने पर लड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं।
बैठक में अधिवक्ता सूर्यभान यादव, पति राम यादव ,अनिल सिंह, वेद प्रकाश राय, विरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, प्रेमचंद यादव, अरुण कुमार सिंह, अविनाश राय, सूर्यभान सरोज, सर्वेश कुमार सिंह, ओमकार नाथ त्रिपाठी, मनीष राय, अमरेंद्र सिंह, हरिदर राय, संजय राय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment